बालाघाट, 09 जून: बालाघाट के कूदना गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है । यहाँ एक कुएं की सफाई के दौरान अचानक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा, जिससे रोजगार सहायक की हालत बिगड़ने लगी । उसकी बचाव में दो भाइयों समेत अन्य लोग भी कुँए में उतरे, लेकिन गैस का रिसाव इतना ज्यादा था कि पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुछ अन्य लोगों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही प्रशासन ने पूरी घटना के जांच के आदेश जारी कर दिए है।