Nupur Sharma पर Owaisi और अरब देशों को जवाब देने वाली SP नेता Rubina Khan का विवादों से पुराना नाता

Jansatta 2022-06-09

Views 11.7K

Nupur Sharma Controversy: मुसलमानों के पैगंबर मोहम्मद साहब (Prophet Muhammad) पर बीजेपी से निलंबित नेता (Suspended BJP Leader) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान के बाद मचे कोहराम की गूंज, कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) से लेकर एआईएमआईएम प्रमुख (AIMIM Chief) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के तीखे बयानों और राजनीतिक घमासान के शक्ल में तो सुनाई दी ही। खाड़ी देशों (Gulf Countries) सऊदी अरब (Saudi Arabia), यूएई (UAE), ईरान (Iran) और कतर (Qatar) समेत तमाम मुस्लिम देशों (Islamic Countries) ने इस मसले पर भारत (India) की घेराबंदी कर डाली। अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता रुबीना खान (Rubina Khan) ने इस मुद्दे पर ओवैसी और अरब देशों को आइना दिखाने का काम किया है। ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid), काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) से लेकर हिजाब (Hijab) जैसे मुद्दे पर अपने बयानों से चर्चा में रहीं अलीगढ़ (Aligarh) की पूर्व .सपा (SP) महानगर अध्यक्ष पर ही आधारित है जनसत्ता (Jansatta) की ये खास रिपोर्ट (Report)

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS