#Rewari #Fire #CygnusHospital
Rewari शहर में cygnus hospital में Thursday की सुबह अचानक Fire लग गई। Fire Hospital की Third Floor पर बने Store Room में लगी। Fire के कारण Hospital में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। बता दें कि शहर के नागरिक अस्पताल के ठीक सामने सिग्नस अस्पताल बना हुआ है। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्टोर रूम बना हुआ है। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे अस्पताल में अचानक आग लग गई।