तस्वीरें मुंबई के बांद्रा बैंडस्टेन के प्रोमेनेड की हैं जहां हर रोज की तरह आज भी सलमान खान के पिता सलीम खान मॉर्निंग वॉक करते हुए नजर आए. रविवार सुबह जिस बेंच पर वह हर बार मॉर्निंग वॉक के बाद बैठते हैं वहीं उन्हें धमकी से भरा पत्र मिला था.जिसमें लिखा था के सलमान खान और सलीम खान तुम्हारा भी जल्द मूसेवाला होगा.इस थ्रेट लेटर के बाद मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कराया और जांच में जुट गई, हालांकि सलीम खान के मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा बढ़ाई गई.