बीजेपी ने नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित किया है जिसके बाद नवीन जिंदल ने ABP न्यूज़ से ख़ास बातचीत में कहा कि देश की रक्षा के लिये कुछ बलिदान भी देना पड़े तो परवाह नहीं.मेरे परिवार के सोशल अकाउंट को टैग कर के धमकी दे रहे है. 1 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है जो मेरी हत्या करेगा. मेरा पीछा किया जाता है वीडियो बना लिया जाता है. मानसिक दबाव है पूरे परिवार पर. कल मैं डॉक्टर के पास जा रहा था तो कोई मेरा वीडियो बना रहा था फ़ॉलो कर रहा था.