Mahima Chaudhry is a talented actress of Bollywood. Mahima Chaudhry has breast cancer. However, doctors have now removed his cancer cells. But earlier Mahima had said, 'I had a miscarriage, then I was expecting another baby and that too was a miscarriage.
महिमा चौधरी बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर है। हालांकि डॉक्टर्स ने अब उनके कैंसर सेल्स हटा दिए हैं। लेकिन इससे पहले महिमा ने कहा था, 'मेरा एक मिसकैरेज हुआ था फिर मैं दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रही थी और वो भी मिसकैरेज हो गया।
#mahimachaudhary