पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पाकिस्तानी की नेशनल एसेंबली के सदस्य आमिर लियाकत हुसैन की गुरुवार को मौत हो गई। वह 49 साल के थे। खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी सांसद और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन अपने कराची स्थित घर पर बेहोश पाए गए थे जिसके बाद उन्हें कराची स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका।इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि उनके परिवार में कौन कौन है।
Aamir Liaquat Husain, leader of Pakistan Tehreek-e-Insaf and member of National Assembly of Pakistan, died on Thursday. He was 49 years old. According to reports, Pakistani MP and TV host Amir Liaquat Hussain was found unconscious at his Karachi home after which he was admitted to a private hospital in Karachi where he could not be saved. In this video we will tell you who in his family. Who is there.
#Aamirliaquathusainfamily