एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है तो दूसरी ओर चीन भी अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा है. ताइवान को घेरने के लिए जिनपिंग की लाल सेना लगातार ऐसे-ऐसे आधुनिक हथियारों के इस्तेमाल और टेस्टिंग पर जोर दे रही है जो उसकी बढ़त बना दे. अब ड्रैगन की लाल सेना डबल गेम पर जोर दे रही है जो उसे जल और जमीन दोनों पर मजबूती दे सकती है. #ChinaTaiwanTensions #XiJinping #ChinaTaiwanNews