अटन टनल रोहतांग में बुधवार रात को करीब नौ बजे पांच कारों में टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक पर्यटकों की गाड़ी ने टनल में ओवरटेक करने की कोशिश की जिस कारण हादसा हुआ। गाड़ियों में टक्कर के बाद करीब आधा घंटा जाम लगा रहा जिससे सैलानी भी परेशान हुए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं जबकि गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। एसएसपी गुरुदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है।