#Sonipat #Gangwar #Gangster #Gogigang #LawrenceBishnoi
Punjabi singer Sidhu Moosewala murdered के बाद crime world में Sonipat का नाम खूब उछल रहा है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब दूसरे राज्यों के gangster की gangwar में Sonipat का नाम आया हो। इससे पहले Rohini Court में Gogi का Murder हुआ तो भी सोनीपत का नाम खूब उछला था। सोनीपत के जयदीप को पुलिस ने कोर्ट परिसर में ही मार गिराया था। बावजूद सोनीपत के युवा अपराध की दलदल में लगातार फंसते रहते हैं। अब सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में सोनीपत के चार युवाओं के नाम सामने आ चुके है।