This year Gayatri Jayanti is on Saturday, June 11. Let us tell you that according to Hinduism, Gayatri Mantra is very important and effective. By chanting it, we feel a protective shield around us. But many people make some mistakes while chanting this mantra, which will have negative consequences on life through the medium. Therefore, it is important to be aware of these mistakes. Today's article is on this topic. Today we will tell you through this article that which mistakes should not be made while chanting Gayatri Mantra.
इस साल गायत्री जंयती 11 जून दिन शनिवार को है. बता दें कि हिंदू धर्म के अनुसार, गायत्री मंत्र बेहद महत्वपूर्ण और प्रभावशाली होता है. इसका जाप करने से हम अपने आसपास एक सुरक्षा कवच महसूस करते हैं. लेकिन कई लोग इस मंत्र का जाप करते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसका नकारात्मक परिणाम जीवन पर माध्यम से बताएंगे कि पड़ता है. ऐसे में इन गलतियों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गायत्री मंत्र का जाप करते वक्त किन गलतियों को न करें ।
#GayatrIJayanti2022