राजस्थान राज्यसभा चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चतुर रणनीति ने बीजेपी को दोहरी मात दी. सीएम गहलोत ने न सिर्फ कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को तोड़ने नहीं दिया, बल्कि उन्होंने बीजेपी की धौलपुर विधायक शोभारानी को अपने पक्ष में करने में कामयाबी हासिल कर ली. बीजेपी विधायक के एक वोट से कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी जीतकर राज्यसभा में पहुंच गए. एक वोट की क्रॉस वोटिंग न होती तो परिणाम कुछ और होते. बीजेपी हाईकमान ने राजस्थान में क्रॉस वोटिंग पर नाराजगी जताई है. प्रदेश अध्यक्ष से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की और कुछ ही देर बाद क्रॉस वोटिंग करने वालीं विधायक शोभारानी कुशवाहा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. राजस्थान में जीत के लिए 41 वोट चाहिए थे. प्रमोद तिवारी को शोभारानी के वोट समेता 41 वोट ही मिले.
#rajasthan #BJP #ashokgehlot #gyanvapimasjid #Congress #RahulGandhi #soniagandhi #ChiefMinister