प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को हिंसा (Prayagraj Violence) हुई. इस मामले में अब प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है. हिंसा और पत्थरबाजी करने के आरोपियों पर अब तक 3 एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. वहीं पुलिस (UP Police) ने अब तक 70 अभियुक्त और 5000 से ज्यादा अज्ञात को नामजद किया हैं. इस मामले में जानकारी देते हुए प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कहा, "थाना खुर्जा बाद और करेली में 29 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. 70 अभियुक्त और 5000 से ज्यादा अज्ञात को नामजद हैं. इनकी पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है. अब तक 68 लोग हिरासत में लिए गए हैं. इनपर गैंगस्टर एक्ट और NSA के तहत भी कार्रवाई की जाएगी." देखिए Abp News की यह खास वीडियो रिपोर्ट.