Rakhi Sawant is the drama queen of the industry, who remains in the headlines for one reason or the other. Recently, Rakhi Sawant wept in front of the media that her social media accounts have been hacked. Not only this, Rakhi also said that she is getting messages. At the same time, now Rakhi Sawant along with her boyfriend Adil Durrani reached Oshiwara police station in Mumbai. Here Rakhi complained about her Instagram account being hacked. Along with this, the actress also made serious allegations against her ex-husband Ritesh.
राखी सावंत इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन हैं, जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में, राखी सावंत ने मीडिया के सामने रो-रोकर बताया कि उनके सोशल मीडिया के अकाउंट हैक हो गए हैं। इतना ही नहीं, राखी ने ये भी कहा कि उन्हें गंदे-गंदे मैसेज आ रहे हैं। वहीं, अब राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन पहुंचीं। यहां पर राखी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की शिकायत की। साथ ही अभिनेत्री ने अपने पूर्व पति रितेश पर भी गंभीर आरोप लगाए।
#Rakhisawant #Socialmediatroll