उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के आरोपी जावेद अहमद (Javed Ahmed) के घर कोढहा के पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया है. प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से बने घर को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया . इससे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने घर को गिराने का नोटिस लगाया था. इस नोटिस में कहा गया था कि सुबह 11 बजे तक घर खाली कर दिया जाए. इसमें आगे लिखा था कि दो मंजिला मकान अवैध तरीके से बनाया गया है और इसका नक्शा, प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को शहर में हुए पथराव के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप सहित 68 लोगों को हिरासत में ले चुकी है और पूछताछ की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया था कि जावेद अहमद को पुलिस हिरासत में लिया गया है, और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.