"शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राज्यसभा चुनाव और सेंट्रल एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा की अगर अड़तालिस घंटे के लिए प्रवर्तन निदेशालय का नियंत्रण शिवसेना को दे दिया जाता है तो, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी शिवसेना को वोट दे देंगे।
#sanjayraut #bjp #rajyasabha #nupursharma #congress #MVA #devendrafadnavis #hwnews