राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज है । आज राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तीन खबरें सामने आई हैं.. पहली ये कि नीतीश कुमार ने कहा है कि अभी कुछ तय नहीं किया है.. दूसरी खबर ये है कि शरद पवार को कांग्रेस के समर्थन से विपक्ष उम्मीदवार बना सकता है और तीसरी खबर सूत्रों के हवाले से ये है कि आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने कहा है कि उनका समर्थन एनडीए को मिलेगा । लेकिन इन सबके बीच सवाल ये कि नीतीश कुमार क्या करेंगे... पहले दो बार नीतीश पाला बदल चुके हैं... क्या इस बार पाला बदलने की हैट्रिक लगाने वाले हैं ।