Rakesh Maria On Sanjay Dutt: 1993 के मुंबई बम धमाकों (Mumbai Serial Blast) के सिलसिले में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भले ही अपनी सजा पूरी कर ली हो, मगर उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद के किस्से अब भी सुर्खियों में बने हुए हैं। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पूर्व पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) राकेश मारिया (Rakesh Maria) ने अपनी किताब 'लेट मी से इट नाउ' (Let Me Say it Now) में दावा किया है कि पूछताछ (Interrogation) में सहयोग ना करने पर उन्होंने संजू बाबा को जोर का थप्पड़ मारा था।