Jammu kashmir: Innocent Target Killing को लेकर धरना प्रदर्शन | Jammu kashmir Innocent Target Killing
#Jammukashmir #kashmirInnocentTargetKilling #voiceofbharat
जम्मू में Innocent Target Killing को लेकर सड़कों पर उतर कर अल्पसंख्यकों ने नारा लगाया और विरोध प्रदर्शन किया.प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है की कश्मीर में Target Killing हो रही है.अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.जिस वजह से अल्पसंख्यक खौंफ में जी रहे हैं.उपराज्यपाल से निवेदन करते हैं की स्थानांतरण को लेकर कोई पॉलिसी फ्रेम की जाए जिससे वह और उनके बच्चे चैन की सांस ले सकें.यदि प्रशासन फरियाद नहीं सुनता है तो प्रदर्शन और उग्र हो जायेगा जिसे संभालना मुश्किल होगा.