देशवासियों को महंगाई का एक और झटका लगा है। फिलहाल महंगाई के मोर्चे पर कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। आलम ये है कि साल 2012 के बाद पहली बार थोक महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने डब्ल्यूपीआई इंफ्लेशन 15.88 फीसदी पर था जो मौजूदा सीरीज में अब तक सबसे अधिक दर है। मौजूदा सीरीज को वर्ष 2012 में लॉन्च किया गया था। पिछले साल मई 2021 में थोक भाव पर आधारित महंगाई दर 13.11 फीसदी पर थी।
#Inflation #CPIInflation #WPIInflation #Inflation #WPIInflationRate