Petrol-Diesel News : देश के आधा दर्जन राज्यों में तेल संकट कैसे ? | Master Stroke

Abp Live 2022-06-14

Views 90

क्या भारत में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर पेट्रोल डीजल (Petrol and Diesel) की कमी है? ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिशन (AIPDA) के मुताबिक पूरे भारत (India) में पेट्रोल डीजल की कमी तो नहीं लेकिन कुछ पॉकेट्स (Pockets) में पेट्रोल डीजल की कमी हो रही है. पेट्रोल पंप की डिमांड (Petrol Pump Demand) के मुताबिक सप्लाई (Supply) नहीं है. इसको लेकर AIPDA यानी ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सरकार और तेल कंपनियों (Oil Companies) से बात कर रहे हैं और जल्द हालत ठीक होंगे. देखिए Abp News की यह खास शो Master Stroke में. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS