Do you also like to eat momos? Nowadays momos have become the most popular street food of North India. These momos with a variety of flavors and shapes quickly became popular in India due to their cheapness and tanginess. Momos have a filling of spicy vegetables between a soft thin layer of refined flour, so they can be eaten very easily. But did you know that eating or ingesting momos in the wrong way can also be fatal? Yes, recently, Delhi's All India Institute of Medical Science (AIIMS) issued a special warning, in which they told what are the things to be careful while eating momos. This warning was issued by AIIMS after an incident in which one person died due to throat choking due to momos. Let us tell you what is the whole matter and what is AIIMS' warning about eating momos.
क्या आपको भी मोमोज खाना पसंद है? आजकल मोमोज नॉर्थ इंडिया के सबसे पॉपुलर स्ट्रीट फूड बन चुके हैं। तरह-तरह के फ्लेवर्स और शेप वाले ये मोमोज सस्ते और चटपटे होने के कारण इंडिया में बहुत जल्दी लोकप्रिय हो गए। मोमोज में मैदे की सॉफ्ट पतली पर्त के बीच स्पाइसी सब्जियों की फिलिंग होती है, इसलिए इन्हें बहुत आसानी से खाया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गलत तरीके से मोमोज खाना या निगलना जानलेवा भी हो सकता है? जी हां, हाल में ही दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने एक खास चेतावनी जारी की, जिसमें उन्होंने बताया कि मोमोज को खाते समय किन बातों की सावधानी जरूरी है। एम्स की तरफ से ये चेतावनी एक घटना के बाद जारी की गई, जिसमें मोमोज के कारण गला चोक होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और क्या है एम्स की मोमोज खाने के बारे में चेतावनी।
#MomosAIIMSWarningVideo