#AgnipathScheme #Army #Haryana #Youth #Recruitment
Central government की ओर से army recruitment में किए गए बदलाव के चलते लांच की गई Agneepath Recruitment scheme में जाने के लिए Haryana के Youth की फौज तैयार खड़ी है। हरियाणा में हर साल सेना में भर्ती के लिए दो लाख से अधिक युवा तैयारी करते हैं। हालांकि, हर साल औसतन छह हजार के करीब युवा सेना में भर्ती होते रहे हैं। नई भर्ती योजना हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी आस लेकर आई है। भर्ती शुरू होने से उनको न केवल देश सेवा का मौका मिलेगा, बल्कि नौकरी भी मिल सकेगी।