पहले नूपुर शर्मा (Nupur Sharma On Prophet Muhammad) के बयान पर अलकायदा (Al Qaeda) ने भारत को धमकी दी और अब आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (Islamic State Khorasan Province) ने चेतावनी दी है..नूपुर शर्मा को लगातार मिल रही धमकियों के बाद भारत में हवा का रुख बदलने लगा है...कई शहरों में नूपुर शर्मा का समर्थन शुरू हो गया है..इसी बीच सीएम योगी (CM Yogi) ने अपने मंत्रियों से क्या कहा है आइये देखिए...?