Prayagraj हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सरकार का सख्त रूख..अब नहीं बचेंगे पत्थरबाज.. पुलिस ने अटाला समेत शहर में हर जगह आरोपियों के पोस्टर चस्पा किए। 59 उपद्रवियों की पहचान के लिए जारी किए गए पोस्टर में पुलिस ने पहचान होने पर संपर्क करने के लिए फोन नबंर भी जारी किए है..देखिए इस मामले से जुड़ा हर अपडेट इस रिपोर्ट में।