Flood In Assam : Assam में भारी बारिश के कारण शहरों में भी बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17 जून तक असम में तेज बारिश होती रहेगी. यानी फिलहाल इस विपदा का दो दिनों तक अंत नहीं है. | Assam News |
Assam #FloodinAssam #heavyraininAssam #AssamNews