Singer and music director became a father for the second time, but the child born died at the same time. At this time there is desperation in Singer's house. Both B Praak and his wife Meera Bachchan were very excited about the arrival of the child, but the baby died soon after birth. Singer gave this bad news to the fans through a social media post. He has requested to maintain the privacy of Singer and his wife in this hour of grief.
सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर दूसरी बार पिता बने, लेकिन जन्मे बच्चे ने उसी समय दम तोड़ दिया. इस समय सिंगर के घर में मायूसी छाई है. बी प्राक (B Praak) और उनकी पत्नी मीरा बच्चन, दोनों ही बच्चे के आने को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन जन्म के तुरंत बाद बेबी ने दम तोड़ दिया. यह बुरी खबर सिंगर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. उन्होंने इस दुख की घड़ी में सिंगर और उनकी पत्नी की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए गुजारिश की है.बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बहुत दुख के साथ हम लोग यह अनाउंस कर रहे हैं कि जन्में बच्चे का इस दुनिया में आने के एकदम बाद ही निधन हो गया. बतौर पेरेंट्स हम इस समय सबसे बड़ी मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं. हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ मेंबर्स का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जान लगा दी. हमें सपोर्ट किया. हम सभी इस समय अपने होश में नहीं हैं. बहुत टूटे हुए हैं. हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि हमें हमारी प्राइवेसी बनाए रखने दें. आपके मीरा और बी प्राक."
#SingerBPraakNewBornBabyDemise