In the National Herald case, Rahul Gandhi, who has been facing continuous ED inquiries for the last few days, has now written a letter to the Enforcement Directorate. It is being told that in this letter, he has requested to carry forward the inquiry. According to the information that has been received quoting sources in this regard, Rahul Gandhi in a letter to the ED has requested to postpone the inquiry to be held on Friday.
नेशनल हेराल्ड केस में पिछले कुछ दिनों से लगातार ED की पूछताछ का सामने कर रहे राहुल गांधी ने, अब प्रवर्तन निदेशालय को एक पत्र लिखा है। बताया जा रहा है, कि इस पत्र में उन्होंने पूछताछ को आगे बढ़ाने की गुजारिश की है। इस सिलसिले में सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिल पाई है, उसके मुताबिक राहुल गांधी ने ED को लिखे पत्र में शुक्रवार को होने वाली पूछताछ को टालने का आग्रह किया है।
#NationalHeraldCase #ED #RahulGandhi