भारत सरकार की Agnipath योजना पर विरोध लगातार जारी है, प्रदर्शन करने वाले युवाओं में ज्यादातर वो लड़के है जो पिछले 2 साल से भर्ती की तैयारी कर रहे थे, Covid-19 के कारण सेना में दो साल से भर्ती नहीं हुई जिसकी वजह से उनकी आयु सीमा पूरी हो गयी. अब युवाओं का सवाल ये है कि MLA, MP की पेंशन में कटौती क्यों नहीं हो सकती ?