Bhind. यहां की शेरपुरा पंचायत (Sherpura Panchayat) के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव (Elections) का बहिष्कार (Boycott) कर दिया है...यहां के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं (Basic Amenities) के लिए अब तक परेशान (Disturbed) हैं...सड़क (Road) के नाम पर गांव में सिर्फ एक कच्चा रास्ता है...गांव में वोट (Votes) मांगने हर बार नेता (Leaders) आते हैं और ग्रामीणों को आश्वासन (Assurances) देकर चले जाते हैं...परेशान ग्रामीणों ने फैसला किया है कि अब जब तक गांव में सड़क नहीं बनेगी ग्रामीण वोट नहीं देंगे....इसके लिए ग्रामीणों ने गांव के बाहर बैनर (Banners) भी टांग दिया है...