Indore: रेलवे ट्रैक के बाद सड़क पर उतरे छात्र, हालात हुए बेकाबू; धारा 144 लागू

The Sootr 2022-06-17

Views 17

Indore. शहर के सैकड़ों छात्र अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में हिंसा के पथ पर उतर गए है... सुबह लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर हंगामे (Ruckus) के बाद छात्रों ने दोपहर में बायपास जाम कर दिया....जाम के चलते बायपास पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई...मौके पर भारी पुलिस (Police ) बल पहुंचा...पुलिस ने पहले आक्रोशित छात्रों को समझाइश दी... छात्रों के नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया... फिलहाल बायपास पर हालात बेकाबू है... हंगामे को देखते हुए आर्मी सेंटर महू में धारा 144 लगा दी गई है....आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर पथराव (Stone Pelting) कर दिया था...छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS