बीते कुछ समय से साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री (South Bollywood industry) को काफी ज्यादा कंपेयर किया जा रहा है. जहां एक तरफ कुछ लोगों का कहना है कि साउथ बॉलीवुड पर भारी पड़ रहा है. वहीं, कई लोगों ने ये भी कहा है कि दोनों को कंपेयर नहीं किया जाना चाहिए. क्योंकि वो दो अलग-अलग नहीं, बल्कि एक भारतीय इंडस्ट्री है और सभी मिलकर काम कर रहे हैं. खैर, आज हम इस विवाद पर बात नहीं करने वाले हैं. बल्कि आपको उन साउथ के कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बॉलीवुड को ठेंगा दिखाते हुए उनके (South stars rejected bollywood offers) ऑफर ठुकरा दिए.
#BollywoodActors #SouthIndianMovie #SouthIndianFilmIndustry #southindianactors