आजमगढ़ और रामपुर संसदीय सीट पर हो रहे लोकसभा का उप चुनाव के लिए भाजपा समाजवादी पार्टी और बसपा ने ने पूरी ताकत झोंक दी है । नेताओं की बड़ी फौज आजमगढ़ में कैम्प कर रही। आजमगढ़ को यादव परिवार की सीट माना जाता है। लिहाजा इस सीट पर 2019 का इतिहास दोहराने के लिए सीएम योगी खुद मैदान में उतर रहें है। कल यानी 19 जून को सीएम आजमगढ़ मे रैली करेंगे। इस दौरान सीएम योगी सदर, मुबारकपुर,गोपालपुर और सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे । सीएम योगी दो जनसभाएं करेंगे । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के पक्ष में प्रचार करेंगे ।