हिना खान ने भी अपने पिता के साथ एक यादगार तस्वीर शेयर की. फोटो तब की है, जब हिना एक बच्ची थीं. उन्होंने फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, 'मेरे पापा मेरे हीरो हैं, मेरी दुनिया हैं. मैं हर दिन आपको याद करती हूं. आप मेरी ताकत हैं.
#Hinakhan #Fathersday