अहमदाबाद. अहमदाबाद के रायपुर स्थित कामदार कल्याण केन्द्र में कर्णावती डिस्ट्रिक्ट कैरम एसोसिशन की प्रथम कैरम टूर्नामेन्ट खेली गई, जिसमें खिलाडिय़ों ने अपना दम दिखाया और सूझबूझ का परिचय दिया। यह कैरम की टूर्नामेन्ट शनिवार और रविवार दो दिनों तक आयोजित की गई।