अग्निपथ स्कीम के विरोध की आग 11 राज्यों में फैल चुकी है। प्रदर्शन करने वालों की सबसे बड़ी नाराजगी 4 साल में रिटायर कर दिए जाने को लेकर है। आक्रोश को देखते हुए शनिवार सुबह गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों को CAPF भर्ती में 10% आरक्षण का ऐलान किया। शाम होते-होते रक्षा मंत्रालय ने भी 10% आरक्षण की घोषणा कर दी।