International Yoga Day 2022: पीएम मोदी ने मैसूर पैलेस ग्राउंड में किया योग, 75 ऐतिहासिक जगहों पर हुए कार्यक्रम
#internationalyogaday #yogaday #internationalyogaday2020 #pmmodiingujarat #pmmodiingujaratmysuru
पीएम मोदी ने देश और दुनिया को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि योग की यह अनादि यात्रा अनंत भविष्य की दिशा में ऐसे ही चलती रहेगी. हम सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया के भाव के साथ एक स्वस्थ और शांतिपूर्ण विश्व को योग के माध्यम से भी गति देंगे.