महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार पर मंडरा रहे खतरे की – आज सुबह से शुरु हुई गहमा गहमी अभी तक जारी है... महाराष्ट्र के तीस से ज्यादा विधायक इस वक्त गुजरात के सूरत में मौजूद हैं। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे की बागी नेताओं के मुखिया एकनाथ शिंदे से बात भी हुई लेकिन मामला सुलझा नहीं। शिवसेना की सारी सहयोगी पार्टियों में बगावत की आशंका छा गई है और वो अपने अपने विधायकों को बचाने में लग गए हैं। इस पूरे मामले में अब तक गंभीर कोशिशें क्या हुईं देखते हैं ये रिपोर्ट।