महाराष्ट्र की राजनीति में जारी सियासी संकट के बीच पल पल नए नाटक भी हो रहे हैं, और इस नाटक के नए किरदार हैं शिवसेना के विधायक नितिन देशमुख जो कल तक बागी तेवर अपना रहे एकनाथ शिंदे के साथ खड़े थे..वो विधायक दल के साथ गुवहाटी भी पहुंचे लेकिन आज वो वापस नागपुर लौट आए और साथ ही ये दावा भी किया कि उन्हें अगवा कर रखा गया था और उन्होने शिवसेना नहीं छोड़ी है वो एक सच्चे शिवसैनिक हैं.
#nitindeshmukh #maharashtrapoliticalcrisis #uddhavthackeray