MUMBAI: उद्धव के हाथ से निकल सकती है सत्ता की बाजी, एकनाथ शिंदे करेंगे डिप्टी स्पीकर से मुलाकात!

The Sootr 2022-06-24

Views 7

MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता की बाजी सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के हाथों से पूरी तरह निकलती जा रही है...सियासी लड़ाई के चौथे दिन उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है...उन्होंने कहा है कि ठाकरे का नाम लिए बिना ये लोग रह नहीं सकते हैं...पहले शिवसेना (Shiv Sena) के लिए मरने की बात कहते थे, अब पार्टी तोड़ना चाहते हैं...मैंने सीएम हाउस (CM House) छोड़ा है, मुख्यमंत्री (Chief Minister) का पद नहीं...उधर बागी नेता एकनाथ शिंदे (rebel leader Eknath Shinde) गुवाहटी (Guwahati) से मुंबई (Mumbai) के लिए निकल गए हैं...सूत्रों के मुताबिक शिंदे, डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल (Deputy Speaker Narhari Jirwal) से मुलाकात कर सकते हैं...दूसरी तरफ बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के बागी विधायकों के समर्थन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) को पत्र लिखा है...पत्र में सरकार की ओर से लिए जा रहे फैसलों पर हस्तक्षेप (intervention) करने की मांग की गई है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS