INDORE: भोपाल के TI ने इंदौर में महिला SI को गोली मारी, फिर खुद कर लिया सुसाइड

The Sootr 2022-06-24

Views 1

INDORE. भोपाल (Bhopal) के टीआई (TI) का इंदौर (Indore) में सुसाइड (Suicide) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है....श्यामला हिल्स (Shyamala Hills) थाने में पदस्थ टीआई हाकम सिंह ने पहले एक महिला सब इंस्पेटर को गोली मारी इसके बाद खुद को भी गोली मार कर सुसाइड कर लिया...बताया जा रहा है की मृतक टीआई महिला एसआई (Woman Sub Inspector) से मिलने कंट्रोल रूम (Control Room) पहुंचे थे...यहीं पर उन्होंने आत्महत्या की...इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayan Chari Mishra) के मुताबिक घटना में महिला एसआई घायल (Injured) हैं..उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है...हरिनारायण चारी मिश्र सहित मौके पर एफएसएल और अन्य टीमें पहुंच गई हैं...पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले की जांच (Investigation) में जुट गए हैं...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS