2002 के गुजरात दंगों में कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफ़री की पत्नी जकिया जाफरी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने के बाद अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। जकिया जाफरी ने 2002 के गुजरात दंगे के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 59 लोगों को एसआईटी से मिली क्लीन चिट को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी के सबसे पुराने सहयोगी गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात दंगे के लिए गोधरा कांड को जिम्मेदार बताया है। ये भी कहा हिंसा को रोकने के लिए सेना बुलाने में एक भी दिन की देरी नहीं हुई, साथ ही कांग्रेस पर सवाल भी दागे।