MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी संकट (political crisis) जुबानी जंग में बदल गया है....बागी गुट ने शिवसेना (Shiv Sena) के नाम पर नई पार्टी (party) का ऐलान कर दिया...इस पर सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने कहा कि शिवसेना बालासाहब (Balasaheb) की है... किसी को भी बालासाहब के नाम का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा...उधर बागी गुट (rebel faction) के नेता शिंदे ने भी कहा कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन अजगर है और उनकी लड़ाई शिवसैनिकों के हित के लिए है....दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुवाहाटी से इंदौर होते हुए वडोदरा (Vadodara) पहुंचे.... यहां उनकी मुलाकात महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस (former CM Devendra Fadnavis) से हुई...इसके साथ ही शिंदे गुट ने दावा किया कि उनके पास 38 विधायकों का समर्थन (support) है...इससे दलबदल कानून (defection law) उन पर लागू नहीं होगा...