REWA:पाकिस्तानी बायफ्रेंड के प्यार में पागल रीवा की टीचर, शादी के लिए जा रही थी पाकिस्तान; BSF ने पकड़ा

The Sootr 2022-06-26

Views 10

REWA. यहां रहने वाली 24 साल की टीचर पाकिस्तानी बायफ्रेंड (Pakistani Boyfriend) के प्यार (Love) में इस कदर पागल हो गई कि उससे मिलने सरहद पार तक जाने की तैयारी कर ली...बीएसएफ (BSF) ने अटारी बार्डर (Attari Border) पर युवती को पकड़ लिया... यह युवती अपने परिवार को बिना बताए अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान (Pakistan) जा रही थी....लेकिन पाकिस्तान जाने से पहले ही उसके नाम लुकआउट सर्कुलर (Lookout Circular) जारी हो गया...युवती की पाकिस्तानी लड़के से पहचान सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए हुई थी...युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर पाकिस्तान जाने की फुलप्रूफ प्लानिंग कर ली थी...पासपोर्ट बनवाने के साथ-साथ युवती ने पाकिस्तान का वीजा (Visa) भी जारी करवा लिया था...फिलहाल रीवा पुलिस (Police) युवती को वापस लाने अमृतसर पहुंच गई हैं....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS