BHOPAL: फर्जी मतदान की अफवाह पर उपद्रव, 27 जून को दतिया के दो गांव में दोबारा होगा मतदान

The Sootr 2022-06-26

Views 9

BHOPAL. पंचायत चुनाव ( Panchayat elections) के पहले चरण (first phase) में प्रदेश के कई इलाकों से हंगामे और उपद्रव (nuisance) की घटनाएं सामने आई...दतिया (Datia) के बरोदी और हथलई गांव में उपद्रव होने की वजह से 27 जून को दोबारा मतदान (polling) कराया जाएगा...राजपुर ग्राम पंचायत के बरोदी गांव में सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने फर्जी मतदान (bogus voting) का आरोप लगाते हुए फायरिंग (firing) की थी...उपद्रवियों ने मतपेटियों को लूटकर हैडपंप के नीचे रख दिया था...और मतपेटीयों में पानी भर दिया था...वहीं हथलई गांव में मतपेटियों को उठाकर कुएं में फेंक दिया था...पंचायत चुनाव के पहले चरण में 77 फीसदी (77 percent) मतदान हुआ...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS