Corruption मामले में गिरफ्तार IAS Sanjay Popli को लेकर पहले ही Punjab में काफी शोर था लेकिन इसके बाद Sanjay Popli's Son Kartik Popli की गोली लगने से मौत के बाद ये मामला काफी उलझ गया है संजय पोपली की पत्नी ने अपने बेटे की मौत को लेकर Police और AAP CM Bhagant Mann पर काफी बड़े इल्ज़ाम लगाए हैं और साथ ही Sanjay Popli ने भी मीडिया के सामने ये बयान दिया कि उनके बेटे को पुलिस ने उनके सामने गोली मारी है और वो इस घटना के Eye Witness हैं. इस घटना के बाद भगवंत मान की आप सरकार पर Congress द्वारा भी काफी उंगलियां उठाई जा रही हैं. क्या है पूरा मामला जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.