यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुँह मीठा कराया. फिर योगी ने भी उन्हें लड्डू खिलाया. आख़िर जीत ही इतनी बड़ी थी तो मीठा तो बनता ही था. बीजेपी ने रामपुर और आज़मगढ़ का लोकसभा उप चुनाव जीत लिया है. ये समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 2019 के मोदी लहर में भी बीजेपी यहाँ चुनाव हार गई थी. लेकिन इस बार तो योगी और स्वतंत्र देव की जोड़ी ने कमाल कर दिया. बीजेपी ने दोनों ही सीटें समाजवादी पार्टी से छीन ली. योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण जीत मिली. उन्होंने आज़मगढ़ और रामपुर की जनता के इसके लिए धन्यवाद दिया. कुछ दिनों बाद स्वतंत्र देव सिंह की जगह किसी और नेता को यूपी बीजेपी अध्यक्ष बना दिया जाएगा. क्योंकि उनका कार्यकाल ख़त्म हो चुका है. जाते जाते उनकी अध्यक्षता में बीजेपी ने अब तक नामुमकिन को मुमकिन कर दिया. पर सवाल ये है कि समाजवादी पार्टी अपने सबसे सुरक्षित गढ़ में ही कैसे हार गई ? बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.