2024 का लिटमेस टेस्ट माने जा रहे लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने परचम लहरा दिया है... अखिलेश के दिग्गज इस कदर ढेर हुए कि समाजवादी पार्टी के वो दोनों किले भर भराकर ढह गए हैं...
ये वो किले थे, जहां लंबे समय से साइकिल रफ्तार भरती आ रही थी.... उपचुनाव की जंग में भाजपा ने ऐसा गियर बदला, कि उसकी रफ्तार के सामने ना रामपुर बचा... ना ही आजमगढ़...