उपचुनाव के नतीजे के बाद समाजवादी पार्टी नेता आजम खां ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि हिम्मत मत हारना, ये हार नहीं जीत है हमारी। आजम खां ने ये भी चुनौती दी कि खुले मैदान में निष्पक्ष चुनाव करा लें, अगर हम हार गए तो राजनीति का मैदान हमेशा के लिए छोड़ देंगे।
#Azamkhan #rampurbypolls #samajwadiparty #amarujala