MUMBAI: महाराष्ट्र के सियासी संकट पर SC में सुनवाई जारी, उद्धव ने छीने बागी मंत्रियों के विभाग

The Sootr 2022-06-27

Views 10

MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासी लड़ाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई (Hearing) शुरू हो गई है...सुनवाई के दौरान शिंदे गुट (Shinde faction) की याचिका (petition) पर बेंच ने पूछा कि आप पहले हाईकोर्ट (High Court) क्यों नहीं गए...इस पर शिंदे की ओर से नीरज किशन कौल ने कहा कि मुंबई (Mumbai) में हमारे लिए माहौल ठीक नहीं है...हमें धमकाया जा रहा है...सुनवाई का लाइव प्रसारण (Live Broadcasting) किया जा रहा है ताकि गुवाहटी ( Guwahati) में बैठे बागी विधायक (Rebel MLA) भी इसे देख सकें...उधर ईडी (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) को समन जारी किया है...उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले के लिए 28 जून को पूछताछ (Interrogation) के लिए बुलाया गया है...ई़डी के नोटिस के बाद उद्धव ने बागी गुट के सभी मंत्रियों के विभाग (Department) छीन लिए हैं...शिंदे का विभाग सुभाष देसाई (Subhash Desai) को सौंपा गया है....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS